Ad Code

रिश्तों के 25+ हिंदी सुविचार | Rishto Ke Hindi Suvichar

Suvichar In Hindi : नमस्कार दोस्तों ! आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं, रिश्तों के 25+ हिंदी सुविचार।

इन सभी हिंदी सुविचारों को आप आसानी से कॉपी करके व्हाट्सएप स्टेटस पर भी लगा सकते हो, आइये जानते हैं कौन से हैं Hindi Me  Suvichar -

Hindi Me  Suvichar

------------------------------

दुनिया में लोगों का नजरिया बदल रहा है, जो झूठ बोलते हैं उनके रिश्ते टिके रहते हैं लेकिन जो सच बोलते हैं उनके रिश्ते टूट जाते हैं।


पैसा सबकुछ नहीं है लेकिन हर चीज़ के लिए पैसों की जरूरत होती है।



लोग जिंदा इंसान से ठीक से बात तक नहीं करते और मरने के बाद  पूछते है की तू कुछ बोलता क्यों नहीं।



जिंदगी कांटों का सफर है, हौसला इसकी पहचान है। रास्ते पर तो सभी चलते हैं, जो रास्ता बनाए वहीं इंसान है।



कर्ज तो उतारा जा सकता है, लेकिन एहसान कभी नहीं उतरता।



जो अपनों की सताए होते हैं, अपनों के ठुकराए होते हैं। वह बहुत कठोर हो जाते हैं, दिल से भी और बोली से भी।



उम्मीद तकलीफ तो बहुत देती है, और न जाने क्यूँ इस दिल को फिर भी उम्मीद रहती है।



बनावटी रिश्तों से कई गुना बेहतर है कि आप अकेले ही रहना सीखो ।



मोहब्बत और नफरत कहने को तो दो मामूली शब्द है लेकिन यही दो शब्द इंसान को भगवान भी बना सकते हैं, और शैतान भी बना सकते हैं।



समय बताने वाले तो बहोत मिलेंगे लेकिन समय पर काम आने वाले कम मिलेंगे।



मैंने हर किस्म के लोग देखेंगे अपनी जिंदगी में मदद लेकर शुक्रिया बोलने वाले भी और मदद लेकर बेवकूफ बोलने वाले भी।



वक्त से पहले मिली चीजें अपना मूल्य को देती है, और वक्त के बाद मिली चीजें अपना महत्व खो देती है।



मुझे न झुकने का शौक है न झुकाने का शौक है, कुछ अहसास दिल से जुड़े हैं बस उन्हें निभाने का शौक है ।



दिखते तो यहां सभी इंसान हैं बस फर्क इतना है कि कुछ जख्म देते हैं, और कुछ जख्मों को भरते हैं।



फिर से उसी मोड़ से शुरू करनी है जिन्दगी जहां सारा शहर अपना था और तुम अजनबी थे ।



जब आप बोलते कम और सुनते ज्यादा हो तो आप लोगों को ज्यादा पसंद आने लगते हैं ।



अरे मन होना चाहिए किसी से बात करने का वक्त तो अपने आप मिल जाता है ।



जिंदगी में पछताना छोड़ो बल्कि कुछ ऐसा करो कि आपको छोड़ने वाला पक्षताए।


समय और शब्द दोनों का उपयोग लापरवाही से मत करो, ये दोनों ना दोबारा आते हैं ना दोबारा मौका देते हैं ।



ऐसे लोगों से संभलकर रहना जो आपके सामने आपके साथ हैं और आपके पीछे आपके खिलाफ है।



रातों को किसी के लिए जगह नहीं करते और जो तुम से भाग रहा हो उसके पीछे भागा नहीं करते।



जिंदगी में कभी किसी को दोष मत दीजिये, अच्छे लोग खुशियां लाते हैं और बुरे लोग तजुर्बा दे जाते हैं।



हमेशा वैल्यूएबल बनो अवेलेबल नहीं अवेलेबल बनोगे, वो दुनिया सिर्फ आप का इस्तेमाल करती रहेंगी।



अगर आपको अपनी अहमियत बतानी पड़े, तो समझ लेना कि अब आप की कोई अहमियत नहीं रही।



उत्तम समय कभी नहीं आता समय को उत्तम बनाना पड़ता है।



 आप अगर खुद से नहीं हारे तो जीत पक्का आपकी होगी ।


Post a Comment

0 Comments

Ad Code