Ad Code

Temporary Email क्या होता है ? What is Temporary Email

नमस्कार दोस्तों ! आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Temporary Email क्या होता है, और हम इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं ? साथ ही साथ मैं आपको प्ले स्टोर पर मिलने वाले Top 5 Temporary Email App के बारे में भी बताने वाला हूं, जिसका इस्तेमाल आप ऑनलाइन भी कर सकते हो, तो अगर आप यह सब सीखना चाहते हो तो आप इस पोस्ट पर आखिर तक बने रहना -

एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे नीचे जाना होगा, वहां पर आपको गूगल प्ले स्टोर का लिंक मिलेगा उसे पर क्लिक करने के बाद 20 सेकंड का इंतजार करें फिर एप्लीकेशन को आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हो !

  • Temporary Email क्या होता है ?

दोस्तों, जैसा कि नाम से ही पता लगता है Temporary Email इसका मतलब जिस ई-मेल आईडी का इस्तेमाल आप थोड़े समय के लिए या फिर सिर्फ एक बार करना चाहते हो l उसी को हम Temporary Email कहते हैं, तो अब बात कर लेते हैं कि आखिर हमें इसकी जरूरत क्यों पड़ती है ?

दोस्तों, ऐसे ही बहुत सारी वेबसाइट/एप्लीकेशन होती हैं, जिसमें हमें रजिस्टर करने के बाद ही उसका इस्तेमाल करना होता है, और वह एप्लीकेशन भरोसे लायक नहीं होती हैं ! तब हमें Temporary Email की जरूरत पड़ती है, ताकि हम उस एप्लीकेशन में अपना एक अकाउंट बना सकें l लेकिन हमारी प्राइवेसी एप्लीकेशन को पता ना चले, तो इसी बात का फायदा उठाकर आप अपना ई-मेल बिना बताए भी अपना काम निकाल सकते हो, इसी को Temporary Email कहते हैं l

  • Temporary Email का कैसे यूज करें ?

जब आपको प्ले स्टोर पर जाकर सर्च करोगे Temporary Email तो आपको कई सारी एप्लीकेशन देखने को मिल जाएंगे l जिसको डाउनलोड करने के बाद आपको एक कैप्चा सबमिट करना है, और आप जितनी बार चाहे उतनी बार एक Temporary Email बना सकते हो l

उसका इस्तेमाल किसी भी वेबसाइट या फिर एप्लीकेशन में लॉग इन करने के लिए कर सकते हो, लेकिन ध्यान रहे यह सर्विस आपको पर्सनली यूज़ करनी चाहिए l

  • Temporary Email के लिए क्या करना पड़ेगा ?

दोस्तों, जैसा मैंने पहले बताया आप प्ले स्टोर से भी एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हो, या फिर आप अपने क्रोम ब्राउजर को ओपन करके Temporary Email सर्च करोगे, तो आपको कई सारी वेबसाइट ही मिल जाएंगी जो आपको थोड़े समय के लिए ईमेल प्रदान करते हैं l 

उसका भी इस्तेमाल आप कर सकते हो बस आपको एक कैप्चा भरना होता है और आपको एक Temporary Email आईडी दे दी जाती है l

  • Top 5 Temporary Email Apps -
  1. Temp Mail
  2. Temp Mail 2
  3. Temporary Email Generator
  4. Temporary Email Pro
  5. 10 Minute Mail
  • Top 5 Temporary Email Online -  
  1. Website: Temp Mail
  2. Website: 10 Minute Mail
  3. Website: Gmailnator
  4. Website: Guerrilla Mail
  5. Website: EmailOnDeck
------------------------------------
------------------------------------
  • Download Tempmail App Link -


👇 File Ready To Download 👇

Download Now


 

निष्कर्ष   

दोस्तों, आज के इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कि Temporary Email क्या होता है ? और आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हो, तो अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हो तो ऊपर दी गई वेबसाइट या फिर एप्लीकेशन को डाउनलोड करके, आप अपने लिए एक Temporary Email बना सकते हो l

--------------------------

उसका इस्तेमाल किसी भी एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट पर कर सकते हो लेकिन आपको इसका ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ! अगर आपको पोस्ट पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के बीच शेयर कर दीजिएगा l

Post a Comment

0 Comments

Ad Code